Hindustanmailnews

मुख्यमंत्री जनसेवा : आलीराजपुर से शुरू… गांव-गांव फैला…..

हर एक की सुनी समस्या…हरसंभव निराकरण की कोशिश……

जनता को समस्याओं से निजात दिलाने और सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण करने आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण की इंदौर जिले में जोरदार शुरुआत हुई। विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण की बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आलीराजपुर में शुरुआत की गई। यह अभियान 31 मई तक लगातार जारी रहेगा। इस अभियान के तहत 15 विभागों द्वारा चिह्नित 67 योजनाओं और सेवाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा। पहले दिन विभिन्न शासकीय कार्यालयों और शासकीय संस्थानों में शिविर आयोजित किए गए। प्राइवेट कॉलेजों में भी शिविर लगाए गए। विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए। इसी कड़ी में वैष्णव विद्यापीठ कॉलेज सांवेर रोड पर परिवहन विभाग द्वारा शिविर लगाया गया। इस शिविर में अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई, सहायक परिवहन अधिकारी अर्चना मिश्रा तथा राजेश गुप्ता सहित अधिकारी और कॉलेज का स्टाफ मौजूद था। शिविर में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया समझाई गई। शिविर में लगभग 300 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। शिविर लगाने का यह सिलसिला जारी रहेगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights