कलेक्टर आशीष सिंह गुरुवार को भोपाल की सड़कों पर उतरेंगे। वे 3 से 4 घंटे फील्ड में रहकर ट्रैफिक से जुड़ी जरूरतें पता लगाएंगे। इसके बाद जरूरी कार्रवाई होगी। इसे लेकर रूट प्लान भी तैयार कर लिया गया है।
बता दें कि 26 अप्रैल को कलेक्टर सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग ली थी, जिसमें ट्रैफिक से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई। मीटिंग में ही कलेक्टर ने निर्णय लिया था कि वे जल्द ही को पीडब्ल्यूडी, आरटीओ, नगर निगम, पुलिस और बिजली कंपनी के अफसरों के साथ सड़कों पर उतरेंगे। घंटों फील्ड में रहकर ट्रैफिक से जुड़ी जरूरतें पता लगाई जाएगी। हालांकि, इस दौरान डॉक्टरों की हड़ताल हो गई, इसलिए दौरा टाल दिया था। यही दौरा आज हो रहा है। कलेक्टर के साथ निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी समेत पुलिस, पीडब्ल्यूडी, बिजली कंपनी और परिवहन विभाग के अफसर भी मौजूद रहेंगे।