मुंबई, एजेंसी। करण जौहर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के लिए पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ट्रोलर्स उन्हें एक दिन की फुर्सत दें और उन्हें कम से कम संडे के दिन परेशान न करें। बीते दिन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर किया था। इस नोट में उन्होंने बताया था कि वो आलिया भट्ट से पहली बार करण जौहर के घर पर उनकी 40वीं बर्थडे पार्टी में मिले थे।
ट्रोलर्स बोले- आलिया स्टार किड हैं, इसलिए करण जौहर ने की मदद
प्रबल के इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग करण जौहर पर ये आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने आलिया भट्ट को मेट गाला तक पहुंचने में इसलिए मदद की, क्योंकि वो स्टार-किड हैं। दरअसल, बीते दिन आलिया न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम आॅफ आर्ट में हुए मेट गाला 2023 इवेंट में शामिल हुई थीं।
आपको भी एक दिन लेना
चाहिए आॅफ- करण
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए करण जौहर ने लिखा- डियर ओपिनियन, मैं जानता हूं आप साल के 365 दिन काम करते हैं, वो भी बिना रुके, लगातार… लेकिन मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि अप संडे को आॅफ ले लें। मैं बहुत थका हुआ हूं, आपका रिसीविंग एंड।
आलिया से करण की पार्टी में हुई थी पहली मुलाकात- प्रबल गुरुंग
दरअसल, डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने नोट शेयर करते हुए लिखा था- मैंने करण जौहर और अपने भाई प्रवेश से आलिया भट्ट के बारे में सुना था। प्रवेश ने भी आलिया की डेब्यू फिल्म के डायरेक्शन में करण की मदद की थी। मैं आलिया से मिलकर ही काफी इम्प्रेस हो गया था। प्रबल ने फ्रेंच में लिखा- जिसका मतलब है भोली-भाली और सीधी सी लड़की, लेकिन उनकी पर्सनालिटी सभी से अलग और तेज थी। उन्होंने आगे लिखा- आलिया ने अपने क्रिएटिव जीनियस की बदौलत सभी का दिल जीत लिया। आलिया एक पॉवरहाउस परफॉर्मर हैं। मेरी समझ में फिलहाल आलिया दुनिया के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा आलिया मेरी दोस्त हैं, बहुत अच्छी और वफादार दोस्त। उनका अच्छा दोस्त होना उन्हें मेरे लिए और भी खास बनाता है। प्रबल ने आगे लिखा- मैंने और आलिया ने काफी लंबे समय तक मेट गाला का इवेंट डिस्कस किया था। मैंने उन्हें मेट के बारे में बातें करने के लिए कई बार घर पर बुलाया, लेकिन वो हमेशा यही कहती आईं कि अभी हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए। आलिया काफी समझदार हैं। आखिरकार जब आलिया से मेरी मेट के बारे में बात हुई, तो हमनें ड्रेस की डिजाइन फाइनल की।