गत दिवस पंजाब एण्ड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वरूपकुमार साहा द्वारा शहर का प्रवास कर बैंक द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों का नेतृत्व किया गया। दिवस् ा के पूर्वार्द्ध में उनके द्वारा महानगर के नजदीकी शहर देवास में बैंक की 1779वीं शाखा का उद्घाटन किया गया, तदुपरान्त इंदौर पहुंचकर ‘ग्राहक आउटरीच’ कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैंक द्वारा स्टॉल लगाकर ग्राहकों को अपने जमा एवं ऋण उत्पादों व शासकीय योजनाओं, यथा- प्रधानमंत्री रोजगार योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना आदि के बारे में बताया गया। ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘जनधन से जनसुरक्षा’ रखी गई थी, अत: बैंक द्वारा ग्राहकों को प्रधानमंत्री जन बीमा योजनाओं एवं पेंशन योजना से लाभावन्वित होने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में फील्ड महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मोंगिया भी उपस्थित रहे। बैंक के आंचलिक प्रबंधक अवधेश नरायन सिंह द्वारा आम जनमानस को ऋण प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन दिया गया।