मुंबई, एजेंसी। पलक तिवारी ने एक रिसेंट इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने सलमान खान की ड्रेस कोड वाली बात कहकर गलती कर दी है। पलक ने कहा कि उनसे गलती हुई है और वो इस गलती को जिंदगीभर याद रखने की कोशिश करेंगी। दरअसल पलक ने कुछ दिन पहले कहा था कि सलमान खान के साथ काम करने वाली एक्ट्रेसेस को एक दायरे में रहना होता है। उन्हें लो नेकलाइन और एक्सपोजर वाले कपड़े पहनने को मना किया जाता है। पलक के इस स्टेटमेंट के बाद सलमान निशाने पर आ गए थे। ट्रोलर्स ने उन्हें दकियानूसी सोच का इंसान करार दे दिया था। इस गलती को लाइफ टाइम याद रखूंगी- पलक पलक ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं इसे एक लर्निंग एक्सपीरिएंस के तौर पर लूंगी। मैं इस गलती से सीखूंगी और लाइफ टाइम याद रखूंगी। मैं नहीं चाहती कि दोबारा मुझे इस चीज से गुजरना पड़े। सलमान सर एक बेहद समझदार इंसान हैं, उन्हें ये बात पता है कि मैं उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं कहूंगी। पलक हाल ही में किसी का भाई किसी की जान में नजर आईं। उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था- सलमान सर के सेट पर कोई भी लड़की लो नेकलाइन वाले कपड़े नहीं पहन सकती। सलमान सर ट्रेडिशनल सोच के इंसान हैं।