दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। वो लगातार WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को हटाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे। उन्होंने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी, जिसे गुरुवार को बंद कर दिया गया। कोर्ट ने उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है।
दरअसल सात महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया। गुरुवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के वकील ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही शिकायत करने वाली महिला पहलवानों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
पहलवानों की ओर से पेश वकील ने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच सही ढंग से नहीं कर रही है। 1 अप्रैल को शिकायकर्ता थाने पहुंचे थे, लेकिन उनको रसीद देने में 2 घंटे लगाए गए। इसके अलावा मामला सर्वोच्च अदालत में आने के बाद पुलिस ने 28 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि इस मामले में पुलिस पूछताछ भी नहीं कर रही। जिस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि 7 शिकायतें थीं, ऐसे में मामला दर्ज करने में वक्त लगा। पुलिस ने नाबालिग शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया है, जबकि अन्य को नोटिस भेजा गया। जल्द ही उनका 161 के तहत बयान दर्ज कर लिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि बृजभूषण टीवी पर लगातार इंटरव्यू दे रहे। वो नाबालिग शिकायतकर्ता का नाम ले रहे, जो नियम का उल्लंघन है। इस पर खंडपीठ ने उनसे पूछा कि क्या इंटरव्यू देना गलत है। आप कहना क्या चाहते हैं? इसके बाद सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट को बताया कि पहलवान भी लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। सभी पक्षों के सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि इस याचिका का प्राथमिक उद्देश्य जो था, वो पूरा हो चुका है। ऐसे में इसको बंद किया जाता है। अगर पहलवानों को कोई और शिकायत है या उन्हें अन्य कोई राहत चाहिए, तो वो दिल्ली हाईकोर्ट या निचली अदालत में जाएं।
पुलिस और पहलवानों में भिड़ंत 3 मई की आधी रात को प्रदर्शनकारी पहलवानों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने पहलवानों को फोल्डिंग बेड लाने से रोक दिया। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने दावा किया कि पुलिस नशे में थी। उन्होंने प्रदर्शनी में शामिल पहलवानों पर हमला कर दिया। जो पुलिस उनके साथ थी उसने उन्हें रोकने की कोशिश तक नहीं की।
मौके पर मौजूद विनेश फोगाट रोने लगीं। उन्होंने स्थिति पर निराशा व्यक्त की। कुश्ती में भारत के लिए कई पदक जीत चुकीं विनेश ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सभी को पीटा है. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद नहीं थीं। विनेश ने इस पर चिंता जताई।