रेसलर गीता फोगाट ने ट्वीट कर दावा किया है कि वो पहलवानों के धरने को समर्थन करने दिल्ली जा रही थीं. इस दौरान उन्हें पुलिस ने करनाल बाइपास पर ही रोक लिया….
दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जा रहीं पहलवान गीता फोगाट को पुलिस द्वारा रोके जाने का दावा किया जा रहा है. गीता फोगाट द्वारा खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. जिसमें गीता फोगाट ने दावा किया है कि वो दिल्ली आ रही थीं, इस दौरान करनाल बाइपास पर दिल्ली पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोका लिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे पुलिस थाने में जाने की बोल रही है. हद हो गई. जिसको थाने में ले जाना चाहिए उसके बढ़कर इंटरव्यू लिए जा रहे है.’….
कुछ घंटे पहले ही दिल्ली के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस के सभी जवानों को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं. खासतौर पर बॉर्डर एरिया को खास मॉनिडर करने के आदेश जारी हुए हैं. दिल्ली पुलिस को खबर मिली है कि पहलवानों की अपील के बाद जंतर-मंतर पर बहुत बड़ी संख्या में लोग उनके प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए इकट्ठा होने वाले हैं. इसी के बाद ही पुलिस चौंकन्ना है और जगह-जगह पिकेट लगाकर चेकिंग की जा रही है….
बुधवार रात ……..
रात 11 बजे जंतर मंतर पर यह हाथापाई हुई. इसके पीछे मुख्य वजह फोल्डिंग बेड थी. दरअसल, बारिश के चलते गद्दे गीले हो गए थे, ऐसे में धरनास्थल पर फोल्डिंग ऐसे में धरनास्थल पर फोल्डिंग बेड लाए जा रहे थे. जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो ये पूरा बवाल शुरू हुआ. पहलवानों के मुताबिक,लिस कर्मियों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और महिला पहलवानों से भी दुर्व्यवहार किया गया.