Hindustanmailnews

PM Modi बिहार दौरा: ऑपरेशन सिंदूर, जंगलराज, रोजगार और माओवाद पर बोले पीएम मोदी, जानिए उनके प्रमुख बयान

बिहार में आगामी चुनावों की तैयारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य के दौरे पर पहुंचे। अपने एक दिवसीय दौरे में उन्होंने मोतिहारी से बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, रोजगार, विकास, माओवाद और ‘इंडिया’ गठबंधन जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने राजद और कांग्रेस के कार्यकाल की भी याद दिलाई और जंगलराज का जिक्र करते हुए निशाना साधा। उनके इन बयानों को लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई है। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा…

PM मोदी का बिहार दौरे में बड़ा संदेश: “ये नया भारत है, दुश्मनों को सजा देना जानता है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह नया भारत है, जो अपने दुश्मनों को सज़ा देने के लिए ज़मीन-आसमान एक कर देता है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा उन्होंने बिहार की इसी धरती से की थी और इसके बाद पूरी दुनिया ने भारत की ताकत को देखा। आज भारत की ताकत और सामर्थ्य की चर्चा वैश्विक मंचों पर हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि अब बिहार को वैश्विक बाज़ारों से जोड़ा जाएगा और किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य जल्द ही पूरा होगा। उन्होंने जोर देकर कहा – “हम न नारों में अटकते हैं और न वादों में सिमटते हैं।” पिछड़े और अति-पिछड़े वर्गों के लिए केंद्र सरकार विशेष प्रयास कर रही है।

उन्होंने माओवाद पर भी कड़ा संदेश दिया। पीएम ने कहा कि चंपारण, औरंगाबाद, गया, जमुई जैसे जिले, जो माओवाद की चपेट में रहे, अब विकास की राह पर हैं। माओवाद अंतिम साँसे गिन रहा है, और अब वहां के नौजवान बड़े-बड़े सपने देख रहे हैं। हमारा संकल्प है – भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना।

युवाओं को लेकर भी उन्होंने बड़ी घोषणा की। पीएम मोदी बोले – “बिहार तभी आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है – समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार!”
बीते वर्षों में राज्य में रोज़गार के अवसरों को बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं और इसमें उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

PM मोदी का तीखा हमला: “राजद-कांग्रेस राज में गरीब को पक्का घर मिलना असंभव था”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में आयोजित जनसभा के दौरान विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों को पक्का घर मिलना एक सपना मात्र था। उस दौर में जंगलराज इस कदर हावी था कि लोग अपने घरों की मरम्मत या रंग-रोगन तक कराने से डरते थे—कहीं मकान देखकर ही उन्हें उठा न लिया जाए।

प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना की प्रगति का ज़िक्र करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में देशभर में 4 करोड़ से अधिक गरीबों के लिए पक्के घर बनाए गए हैं, जिनमें से लगभग 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं। सिर्फ मोतिहारी जिले में ही तीन लाख गरीब परिवारों को आवास का लाभ मिला है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।


“यूपीए सरकार ने बिहार से लिया बदला”

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राजद की पुरानी नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि यूपीए के 10 वर्षों के शासन में बिहार को केवल दो लाख करोड़ रुपये की राशि ही दी गई, मानो नीतीश सरकार से बदला लिया जा रहा हो। लेकिन 2014 में जब जनता ने केंद्र में एनडीए को चुना, तबसे बिहार की तस्वीर बदलने लगी।

उन्होंने कहा,

“मैंने उस राजनीति को खत्म किया, जो बिहार से बदला लेती थी। आज केंद्र और राज्य—दोनों में बिहार के लिए काम करने वाली सरकारें हैं, इसलिए विकास तेज़ी से हो रहा है।”


“राजद-कांग्रेस परिवारवादी, दूसरों को नहीं देते सम्मान”

पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस सिर्फ अपने परिवार के बाहर के लोगों को सम्मान देना नहीं जानते। ये दल हमेशा दलित, पिछड़े और गरीबों के नाम पर राजनीति करते रहे, लेकिन उनकी भलाई के लिए कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इन्हीं दलों की बेड़ियों को तोड़कर असंभव को संभव किया है। आज यही कारण है कि गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे ज़रूरतमंदों तक पहुंच रही हैं

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि दो दशक पहले बिहार गहरे अंधकार और हताशा में डूबा हुआ था। तब शासन में बैठे लोग सिर्फ गरीबों के हक के पैसों को लूटने में लगे थे।


“नया बिहार बनाएंगे, फिर एक बार NDA सरकार”

अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया:

“जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा। अब समय है, मिलकर नया बिहार बनाने का और फिर एक बार NDA सरकार लाने का।”


Scroll to Top
Verified by MonsterInsights