Hindustanmailnews

ऑपरेशन सिंदूर: एनएसए डोभाल के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय नियमों का हवाला देकर जताई आपत्ति

NSA डोभाल का खुलासा: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने बने निशाना, 23 मिनट में मिशन सफल; बौखलाया इस्लामाबाद

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर स्थित नौ आतंकी ठिकानों को बेहद सटीकता से निशाना बनाया और इस पूरे अभियान के दौरान एक भी चूक नहीं हुई

डोभाल ने बताया कि यह पूरा ऑपरेशन महज 23 मिनट में पूरा कर लिया गया और इसकी योजना शुद्ध रूप से खुफिया इनपुट्स के आधार पर तैयार की गई थी।

डोभाल के इस बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारतीय एनएसए की टिप्पणी से पाकिस्तानी हुक्मरान तिलमिला उठे हैं और अब अंतरराष्ट्रीय नियमों की दुहाई देकर इस पर आपत्ति जता रहे हैं।

डोभाल के बयान से पाकिस्तान बौखलाया, भारत पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन का आरोप

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डोभाल की टिप्पणी को “तोड़फोड़ और झूठ से भरा हुआ” बताया और भारत पर गंभीर आरोप लगाए।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा, “डोभाल का बयान एक सोची-समझी झूठी प्रचार मुहिम का हिस्सा है। यह जिम्मेदार कूटनीति के सभी मापदंडों का उल्लंघन करता है। भारत जिस तरह से सैन्य कार्रवाई का दिखावा कर रहा है, वह संयुक्त राष्ट्र चार्टर का भी उल्लंघन है।”

भारत पर आम नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप

प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि भारत ने जिन स्थानों को आतंकी ठिकाने बताया, वे वास्तव में आम नागरिकों के इलाके थे और वहां पर नागरिकों की मौतें हुईं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि “अब समय आ गया है कि दुनिया इसे गंभीरता से ले। अगर इस पर लगाम नहीं लगी, तो इसके परिणाम भयंकर हो सकते हैं।”

पृष्ठभूमि: क्या कहा था NSA डोभाल ने?

डोभाल ने शुक्रवार को पहली बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खुलासा किया था कि भारत ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर स्थित नौ आतंकी ठिकानों को 23 मिनट में बेहद सटीकता से ध्वस्त किया और अभियान के दौरान एक भी चूक नहीं हुई। इस बयान ने पाकिस्तान में राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।


Scroll to Top
Verified by MonsterInsights