हिन्दुस्तान मेल, सागर
जिले में एक कारोबारी पर छापेमार कार्रवाई करने गई इनकम टैक्स विभाग की टीम उस समय टेंशन में आ गई, जब कमरे का दरवाजा खोलते ही उसमें से मगरमच्छ निकलकर सामने आ गया। एक, दो नहीं बल्कि चार मगरमच्छ। आयकर ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
छापेमारी राजेश केसरवानी से जुड़े ठिकानों पर की गई थी। राजेश एक बीड़ी निर्माता, भवन निर्माण ठेकेदार और भाजपा के पूर्व पार्षद हैं। हालांकि, आयकर विभाग के किसी भी अधिकारी ने मगरमच्छों की बरामदगी पर कोई बात नहीं की। हेड आॅफ फॉरेस्ट फोर्स असीम श्रीवास्तव ने बताया मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मगरमच्छों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इस मामले की पूरी जानकारी कोर्ट को दी जाएगी। कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। श्रीवास्तव ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कुल कितने मगरमच्छ बरामद किए गए हैं। जिस घर से मगरमच्छ मिले हैं, वह भाजपा नेता हरवंश् सिंह राठौर का है। राठौर सागर जिले के पुराने नेता है। 2013 में विधायक थे। उनके पतिा हरनाम सिंह राठौर मप्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान 155 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का पता चला है। 3 करोड़ रुपए कैश, सोना-चांदी बरामद किया। पूर्व विधायक की ही 140 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है, जो कंस्ट्रक्शन का कारोबार भी करते हैं।