
नई दिल्ली, एजेंसी
बांग्लादेश में हिंदू और उनके धार्मिक स्थलों पर चौबीसों घंटे हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेशी क्रिकेटरों के लिए आईपीएल से बुरी खबर आई है। अब पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश दूसरा देश है, जहां के क्रिकेटरों की आईपीएल से पूरी तरह छुट्टी हो चुकी है। इसकी वजह है दो दिन तक चले आईपीएल 2025 मेगा आॅक्शन। जहां एक भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।
आईपीएल 2024 में मुस्तफिजुर रहमान को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए देखा गया था। उनका प्रदर्शन भी अच्छा था। इस बार ये खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 से बाहर है। बांग्लादेशी क्रिकेटरों से परहेज की कई वजह है। इनमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के साथ ही भारत सरकार की समझाइश को नजर अंदाज किया जाना भी शामिल है। दूसरी वजह बांग्लादेश के खिलाड़ियों का पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। माना जा रहा है कि उनके पास टैलेंट की कमी दिख रही है। उनके पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का भी ज्यादा अनुभव नहीं है। बांग्लादेश के 12 खिलाड़ी इस बार मेगा आॅक्शन में थे, लेकिन किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी उनके ऊपर बोली लगाने की हिम्मत नहीं दिखाई।
आईपीएल बीच में छोड़कर चले जाना
एक बड़ा कारण है उनका बीच टूर्नामेंट से वापस लौटना। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को एनओसी देने में आनाकानी करता है। ऐसे में खिलाड़ी आईपीएल खेलने भारत आते हैं और दूसरी तरफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कोई सीरीज रख लेता है, जिसके कारण बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल बीच में छोड़कर वापस लौटना पड़ता है।