Hindustanmailnews

ट्रैफिक सुधारने की कवायद : 6 टीमें 7 दिन में करेंगी सर्वे, 1 महीने में बाधाएं दूर करने का टारगेट..

शहर के ट्रैफिक को सुधारने के लिए शहर में 6 टीमें अगले 7 दिन में सर्वे करेंगी। इसमें एसडीएम के अलावा नगर निगम, स्मार्ट सिटी, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी होंगे। एक सप्ताह में सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के बाद एक महीने में शहर के सभी ट्रैफिक जाम के प्वॉइंट को ठीक करना होगा। इसमें अतिक्रमण हटाने से लेकर रोड इंजीनियरिंग की खामियों को भी ठीक किया जाएगा।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त दल बनाकर ट्रैफिक समस्या के कारणों का सर्वेक्षण किया जाएगा। इसी आधार पर ट्रैफिक को सुधार के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। करीब दो महीने पहले 9 सितंबर को कलेक्टर ने शहर के सभी एसडीएम को 7 दिन के अंदर शहर का सर्वे करने के निर्देश दिए थे। उन्हें इलाकों के साथ अतिक्रमण चिह्नित कर रूट मैप बनाने को कहा था। योजना के तहत सड़क किनारों से लेकर चौराहा, तिराहा, फुटपाथ और सरकारी जमीन पर कब्जा कर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होने वाले अतिक्रमणों की लिस्ट बनाना था। शहर के सेंट्रल वर्ज से लेकर रोड साइड ग्रीन बेल्ट में ही अकेले 700 से ज्यादा अतिक्रमण प्रशासन द्वारा पहले ही चिह्नित किए गए थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights