
इंदौर। राजबाड़ा के पास गोपाल मंदिर वाली गली में क्षेत्रिय भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने विधायक निधि से बैंचे लगवाई है। जनता की सहूलियत के लिए यह अच्छा कदम है, लेकिन इन बैंचों को भाजपा के रंग में रंग दिया गया है जो गलत है। साथ ही इन बैंचों पर मुख्यमंत्री, विधायक और पार्षद के फोटो लगाकर इसे भाजपा के झंडे जैसा रंग दिया गया है। विधायक जी…यह बैंचे विधायक निधि से लगाई गई है जो कि जनता का पैसा है ना कि भाजपा के पैसों से। अत: इन बैंचों को पार्टी के रंग में रंगना गलत है, शुचिता का ध्यान रखें।