
नगर निगम में अपर आयुक्त (भवन अनुज्ञा) रहे 2016 बैच के आईएएस सिद्धार्थ जैन और जोन-8 की भवन अधिकारी (बीओ) रही गजल खन्ना सहित 18 लोगों के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। कार्रवाई लसूड़िया में विजय जेसवानी के कन्फेक्शनरी कारखाने में हुए मनमाने निर्माण और उसके मिले सरकारी संरक्षण की शिकायत पर हुई।
केस पूर्व पार्षद दिलीप कौशल की शिकायत पर दर्ज हुआ। शिकायत के अनुसार ग्राम लसूड़िया मोरी में एसके-1 कम्पाउंड पर सर्वे नंबर 67/2/3 पर विजय जेसवानी ने बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया था। नगर निगम और नगर तथा ग्राम निवेश विभाग की अनुमति के बिना ग्राउंड फ्लोर पर 13500 वर्गफीट, पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर 14000-14000 वर्गफीट निर्माण किया था। इसके अलावा ग्राउंड पर 500 वर्गफीट का पक्का निर्माण किया गया, जिसमें कन्फेक्शनरी कंपनी केम्को च्यू फुड्स प्रा.लि. का आॅफिस चल रहा है। इसी तरह बद्रीलाल पंवार और अन्य ने भी बिना अनुमति के सर्वे नंबर 7/1/1/1 पर गोदामों और भवनों का अवैध निर्माण किया गया था।
जिम्मेदारी का पालन नहीं किया
मामले को लेकर 1 अक्टूबर को लोकायुक्त से शिकायत की थी, जिसमें बताया गया कि नगर निगम के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं कर रहे हैं। अवैध निर्माणों पर कार्रवाई नहीं कर रहे। लोकायुक्त ने प्रारंभिक जांच के बाद 18 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं।
- दिलीप कौशल, पूर्व पार्षद
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
इनके खिलाफ पीसी एक्ट की धारा 13 (1) (डी) और 13 (2) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण क्रमांक 0354/ई/2024 पंजीबद्ध किया गया है। लोकायुक्त कार्यालय के उप विधि सलाहकार संतोषप्रसाद शुक्ल ने इस संबंध में शिकायत के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध होने का पत्र जारी किया है।