Hindustanmailnews

नर्मदा के पानी पर होंगे सात फेरे….

भोपाल। हनुवंतिया टापू को सरकार वेडिंग डेस्टिनेशन स्पॉट के रूप में विकसित करने जा रही है, जहां लोग नर्मदा के पानी के बीच शादी-समारोह कर सकेंगे। यहां पूरे साल वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी संचालित होगी, जो अभी सिर्फ फेस्टिवल सीजन के तीन महीने ही चलती है। ये जानकारी पर्यटन राज्य विकास निगम में पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने बुधवार को बैठक के बाद दी। उन्होंने कहा कि हनुवंतिया प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहां होटल और रिजॉर्ट निर्माण की योजना बनाएं, साथ ही अधिक-से-अधिक पर्यटन गतिविधियों का संचालन करें, ताकि सालभर पर्यटक हनुवंतिया आ सकें। धार्मिक लोक के निर्माण और पर्यटन सुविधाओं के विकास कार्यों को समय सीमा में पूरा करें। बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए कि अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित टूरिज्म के होटल्स के मेन्यू में भोपाल को भी शामिल करें। लोधी ने कहा- प्रदेश के होटल्स में स्थानीय व्यंजनों को परोसा जाए। क्षेत्रीय और स्थानीय व्यंजनों को मेन्यू में प्रमुखता से शामिल और प्रचारित किया जाएगा। मालवा क्षेत्र में दाल-बाफले शादी समारोहों से लेकर आम दिनों में खूब पसंद किए जाते हैं। इसी तरह बुंदेलखंड क्षेत्र में दाल-बाटी और उड़द दाल से बनने वाले वड़ा को खूब खाया जाता है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights