
BREAKING प्रयागराज में छात्रों की जीत, सरकार बैकफुट पर: PCS परीक्षा एक दिन होगी, RO/ARO के लिए कमेठी बनेगी; 4 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे…जहां एक ओर छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कड़ा प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर पुलिस की सख्ती और तनावपूर्ण परिस्थितियों ने मामले को और बढ़ा दिया।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें पूरी हो गई हैं, जैसे कि पीसीएस प्री परीक्षा का नॉर्मलाइजेशन हटाया जाना और परीक्षा के पुराने पैटर्न पर लौटना, साथ ही आरओ/एआरओ परीक्षा को स्थगित किया जाना। सरकार ने इन मांगों को मान लिया है और आयोग ने एक कमेटी बनाने का ऐलान किया है, जो अन्य समस्याओं पर विचार करेगी।
लेकिन यह घटनाक्रम तब और गंभीर हो गया जब पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई। छात्रााओं के साथ बदसलूकी का आरोप पुलिस पर लगने से छात्र समुदाय में आक्रोश फैल गया, और देखते ही देखते करीब 10,000 से अधिक छात्र प्रदर्शन स्थल पर जुट गए। पुलिस को बैरिकेडिंग और सुरक्षा के कड़े उपायों का सहारा लेना पड़ा, हालांकि छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आयोग तक पहुंचने की कोशिश की।
इस संघर्ष के दौरान, यह देखा जा सकता है कि छात्रों की भावनाएं बेहद आहत हैं, और जब उनकी उम्मीदें पूरी होती नहीं दिखतीं, तो विरोध प्रदर्शन और संघर्ष के रूप में सामने आते हैं। यह एक गंभीर संकेत है कि सरकार को छात्रों की समस्याओं पर और अधिक गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि ऐसे तनावपूर्ण हालात का समाधान निकाला जा सके।