
कल रात विजय नगर क्षेत्र में स्थित शगुन आर्केड बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। घटना के बाद पूरी इमारत में धुआं भर गया था और करीब 25 लोग अंदर फंस गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई टीमों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस प्रशासन और फायरकर्मियों ने दो घंटे तक रेस्क्यु कर युवक-युवतियों निकाला। दूसरी मंजिल पर लगी आग का धुंआ तीसरी और चौथी मंजिल पर पहुंच गया और लोगों की हालत खराब होने लगी, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। कलेक्टर आशीषसिंह ने आग के कारणों की जांच के आदेश दिए है।
मेदांता अस्पताल के अग्निशमन यंत्रों ने काम नहीं किया
इमारत से लगी बिल्डिंग में मेदांता अस्पताल है। तीन लोगों की दम घुटने के अस्पताल भेजना पड़ा। अस्पताल के अग्निशमनय यंत्रों ने काम नहीं किया और गार्ड व प्रबंधन गायब हो गए। आग की शुरूआत शाम इमारत की दूसरी(212) मंजिल स्थित संकल्प रीयलिटीज के आॅफिस से हुई थी। संचालक संजय चौकसे आफिस बंद कर चुके थे। इसके बाद तीसरी और चौथी मंजिल पर धुआं भर गया था।