
हिन्दुस्तान मेल, कसरावद….बलकवाड़ा थाना के खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र में फिर एक बार चोरी की घटना हुई है। ग्राम पंचायत मुकंदपुरा के सार्थक नगर में एक सूने मकान में धावा बोलकर लाखों रुपए के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया, वहीं फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सार्थक नगर में एक किराए के मकान में रह रहे आत्माराम सहिते निवासी ग्राम बज्जटा राजपुर तहसील ठीकरी के रहने वाले हैं, जो की पिछले एक वर्ष से किराए के कमरे में रह रहे हैं, वहीं चोरी की वारदात के समय परिवार घर पर नहीं था। वह अपने गृहग्राम बज्ज्जटा गया हुआ था। घटना की सूचना पड़ोस वालों द्वारा दी गई थी, तभी मौके पर आकर देखा तो घर पर पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घर में से सोने के आभूषण एक जोड़ झुमकी, एक जोड़ टाप्स, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ पायजेब सहित लाखों रुपए का सामान ले उड़े। फरियादी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, साथ ही सूचना मिलने पर खलटाका पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र अवास्या में टीम के साथ जाकर मौका मुआयना किया गया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मनोहरसिंह गवली भी पहुंचे। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसमें एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे रहा है, वहीं पुलिस जांच में जुट गई है। खलटाका पुलिस चौकी प्रभारी का भी मामले को लेकर यही कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। मामले को जांच में लिया गया है।