Hindustanmailnews

जुए के अड्डे का भंडाफोड़… भाजपा नेता से जुड़े हैं तार!

गौतमपुरा के गुर्जर मोहल्ले में स्थित भाजपा नेता विनोद गुर्जर की दुकान के ऊपर बड़े जुआ अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है। क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें सुनील गुर्जर और जितेन्द्र राठौर शामिल हैं। यह घटना शनिवार देर रात की है, जब पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि मौके पर लगभग 15-20 जुआरी मौजूद थे, लेकिन अधिकतर पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए और वर्ग विशेष समुदाय के घरों में छुप गए। सूत्रों के मुताबिक… इस जुए के अड्डे में मजदूर वर्ग के लोग शामिल होते हैं, जो ऊंचे ब्याज पर हफ्ते से रुपए लेकर जुआ खेलते हैं। हार के बाद निराशा में कुछ लोगों ने आत्महत्या तक की घटनाओं को अंजाम दिया है। जुआ और सट्टेबाजी का यह गढ़ पूरे क्षेत्र में अपनी जड़ें जमा चुका है, जो न केवल परिवारों को आर्थिक रूप से बर्बाद कर रहा है, बल्कि समाज में अपराध को भी बढ़ावा दे रहा है। गौतमपुरा और आसपास के इलाकों में जुआ और सट्टेबाजी के ऐसे अड्डे बड़े स्तर पर सक्रिय हैं। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता विनोद गुर्जर की दुकान के ऊपर अड्डे का खुलासा किया है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इस दुकान पर केवल जुआ ही नहीं, बल्कि सट्टेबाजी का कारोबार भी चल रहा था। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग इसे लेकर बेहद चिंतित हैं। पुलिस की इस कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को पहले से जुआ अड्डों की जानकारी थी, लेकिन बड़ी मछलियों तक पहुंचने में विफल रही। शनिवार की रात हुए इस छापे में पुलिस ने मोहल्ले के कई घरों में तलाशी ली, पर कई मुख्य आरोपी हाथ नहीं लगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights