
नई दिल्ली, एजेंसी
भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा जिन्होंने इसी साल फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले गए ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था अब उन्होंने आगामी नए सीजन के शुरू होने से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। नीरज ने अपने नए कोच के तौर पर चेक गणराज्य के जान जेलेजनी को चुना है। इसके अलावा जेलेजनी तीन बार ओलंपिक में मेडल जीतने में भी कामयाब हुए हैं। इसके अलावा जेलेजनी तीन बार वर्ल्ड टाइटल भी जीतने में कामयाब हुए हैं, जिसमें उनके नाम 98.48 मीटर दूर जैवलिन थ्रो करने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है।
जेलेजनी को आधुनिक युग का महान जैवलिन एथलीट माना जाता है : नीरज चोपड़ा के लिए इससे पहले जर्मन बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज उनके निजी कोच की भूमिका को अदा कर रहे थे। वही जान जेलेजनी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 1992, 1996 और 2000 में हुए ओलंपिक गेम्स में पदक जीता है। वहीं साल 1993, 1995 और 2001 में वह विश्व खिताब जीतने में कामयाब हुए हैं। जेलेजनी को आधुनिक युग का महान जैवलिन थ्रो खिलाड़ी के तौर पर पहचाना जाता है। वहीं नीरज चोपड़ा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में जहां सिल्वर मेडल जीता तो वहीं उससे पहले वह टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुए थे।