Hindustanmailnews

पीसीबी ने शरीफ सरकार को बताई भारत की ना, सख्त फैसले की उम्मीद..

चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है और इस टूर्नामेंट को अपने यहां करवाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी कोशिश कर रहा है। पीसीबी को आईसीसी की ओर से एक मेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना नामुमकिन है।
अब पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल का रास्ता बचता है, लेकिन पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी हाइब्रिड मॉडल को पहले ही नकार चुके हैं। इससे चैंपियंस ट्रॉफी के होने पर भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
नकवी ने भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए रविवार को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू की। पीसीबी ने संघीय सरकार को स्थिति से अवगत करा दिया है। नकवी, जो संघीय आंतरिक मंत्री भी हैं। वह सरकारी अधिकारियों के संपर्क में हैं और अब इंतजार इस बात का है कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ क्या निर्देश देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा फिर से पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करने का कोई तार्किक कारण नहीं है।
पाकिस्तान में अटकलें लगाई जा रही हैं कि देश की सरकार पीसीबी को निर्देश दे सकती है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होने वाले किसी भी आईसीसी या अन्य बहु-टीम आयोजनों में भारत के खिलाफ तब तक खेलना बंद कर दे, जब तक भारत सरकार अपनी नीति नहीं बदलती है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights