Hindustanmailnews

शेयर बाजार खुलते ही हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी पस्त

शेयर बाजार ने सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 452.17 अंकों से भी ज्यादा अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 79,034.15 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) 50 भी 132.05 अंक टूटकर 24,016.15 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार आज प्री-ओपनिंग में ही गिरावट के साथ दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स दबाव में दिखे। सेंसेक्स 382.13 अंक की गिरावट के साथ 79,104.19 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 64.20 अंक की गिरावट के साथ 24,084 के लेवल पर कारोबार कर रहा। आज के कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। आईटी, आॅटो को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसमें टेलीकॉम, मीडिया, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, मेटल, आॅयल एंड गैस 0.5-1 प्रतिशत नीचे हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights