Hindustanmailnews

बीजेपी ने जोमेटो से आॅर्डर करके भेजे 15 समोसे..समोसा ने बढ़ाया सुक्खू का संकट

हिमाचल प्रदेश में समोसा कांड पर सुक्खू सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। इस मामले में शिमला से लेकर दिल्ली तक चचार्एं हैं। वहीं, अब भाजपा भी इस मुद्दे को भुनाने में जुटी हुई है और सरकार को घेर रही है। हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आॅनलाइन समोसा का आॅर्डर भेजा है। जमेटो के जरिये विधायक आशीष शर्मा ने सीएम के शिमला आवास के लिए ये आॅर्डर किया है।
जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीएम सुक्खू के लिए उन्होंने 11 समोसे आॅनलाइन आॅर्डर किए हैं। उधर, अन्य भाजपा नेता भी अब इस मुद्दे पर जमकर सरकार को घेर रहे हैं। अहम बात है कि शिमला में शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा समोसा मार्च निकालेगा। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में साढ़े ग्यारह बजे शिमला में यह मार्च निकलेगा।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में सीआईडी के कार्यक्रम में 21 अक्तूबर को सीएम ने शिरकत की थी। इस दौरान होटल रेडिसन से समोसे और केक मंगवाया गया। हालांकि, यह समोसा सीएम के लिए लाया गया था, लेकिन उन्हें नहीं परोसा गया और सीएम के स्टाफ को इसे दिया गया। बाद में इस मामले पर सीआईडी ने जांच की और इसकी तीन पेज की रिपोर्ट मीडिया में लीक हो गई और इस कारण अब बवाल मचा हुआ है।
सरकार का कोई लेना-देना नहीं
वहीं, सीआईडी ने भी इस मुद्दे पर प्रेस रिलीज जारी की और कहा कि इस मामले का सरकार से कोई लेना देना नहीं है. यह सीआईडी का इंटरन मामला है और इसकी जांच उन्होंने अपने स्तर पर की है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights