Hindustanmailnews

सब इंस्पेक्टर बनकर युवती से दोस्ती कर किया दुष्कर्म

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
डकाच्या निवासी दुकानदार ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर युवती से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर पांच साल संपर्क में रहा। युवती को असलियत पता चला तो धमकाकर ब्लैकमेल करने लगा। दुष्कर्म के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मल्हारगंज टीआई शिव रघुवंशी के अनुसार 31 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दीपक पटेल के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि 2019 में सोशल मीडिया के माध्यम से दीपक से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहना फोटो लगा रखा था। उसने खुद का परिचय देते हुए कहा था वह सब इंस्पेक्टर है। उसके एसआई होने से प्रभावित हुई और साथ घूमने-फिरने लगी। एक दिन आरोपी मल्हारगंज में ले गया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। एक साल बाद युवती ने कहा माता-पिता से शादी की बात कर लो। तब वह अपशब्द कहने लगा।
इसके बाद 1 साल तक हम में बात नहीं हुई। मेरे जन्मदिन वाले दिन उसने मेरी बहन को कॉल क र कहा कि तुम्हारी बहन से कहो मुझसे बात करे। दीपक से बात हुई तो बोला तुमने मुलाकात नहीं की तो तुम्हारे निजी फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा। डरकर उससे मिलने लगी और उसका कहा मानने लगी।
पुलिस कंट्रोल रूम
पर आ जाओ- दीपक युवती को कभी पुलिस कंट्रोल रूम तो कभी अजाक थाने के पास मिलने बुलाता था और पुलिसिया स्टाइल में बात करता था। एक दिन पता चला दीपक पुलिस में नहीं है तो मेरे परिचित उसे पकड़कर थाने ले गए। आरोपी का कहना है उसका जीजा पुलिस में है, उनकी गैर मौजूदगी में वर्दी पहनकर फोटो खिंचवा लिए थे। आगे की जांच की जा रही है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights