
अगर सब कुछ ठीक ठाक चला तो आने वाले समय में प्रदेश युवक कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हो सकता है। बताया जा रहा है कि युवक कांग्रेस अध्यक्ष मीतेंद्र सिंह यादव ने इसकी तैयारी कर ली है। इसकी घोषणा कभी भी विधिवत तौर पर की जा सकती है। संभावना जताई जा रही है कि फिलहाल प्रदेश भर के करीब 10 जिलों के युवक कांग्रेस अध्यक्षों को बदला जाना लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस सूची में इंदौर जिला भी शामिल है। यानी इंदौर को जल्द ही नया जिला अध्यक्ष और नया शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष मिल सकता है। मौजूदा समय में इंदौर शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर रमीज खान बैठे है। उन्हें इस कुर्सी में बैठे हुए चार साल से ज्यादा समय हो गया है। इस लिहाज से देखा जाए तो उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। वहीं युवक कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष की कुर्सी पर दौलत पटेल विराजमान है। अब संगठन की कोशिश है कि दोनों अध्यक्ष बदल दिए जाएं ।
मौजूदा समय में शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष के दावेदारों की दौड़ में जो नाम राजनीतिक गलियारों में चचार्ओं में चल रहे है उनमें निखिल वर्मा और अमित पटेल के प्रमुख है। इसके अलावा मौजूदा समय में शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान खुद इस प्रयास में है कि पार्टी दोबारा मौका दे दे। हालांकि इसकी संभावना कम दिखाई दे रही है। फिलहाल खींचतान पटेल और वर्मा के बीच चल रही है।
निखिल वर्मा वर्तमान में शहर युवक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष है । जबकि अमित पटेल जमीनी नेता है। संगठन चलाने का अनुभव भी है। वह एनएसयूआई के लंबे समय तक अध्यक्ष भी रहे है। उनके पिता चंद्रशेखर पटेल भी कांग्रेस के नेता है। इस लिहाज से देखा जाए तो अमित पटेल की जमीनी लोगों तक पहुंच है। जब इस बारे में अमित पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संगठन जोबेहतर समझे वह निर्णय ले सकता है। लेकिन शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष उसे बनाया जाना चाहिए जो संगठन का काम करे।
रमीज बोले- मुझे दोबारा मौका मिले
वैसे रमीज खान की मंशा है कि पार्टी उन्हें दोबारा रिपीट कर दे। इस मुददे को लेकर रमीज खान ने प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह से कुछ दिनों पहले मुलाकात की थी और अपने आप को दोबारा रिपीट करने की बात कही थी। युकां शहर अध्यक्ष का तर्क था कि संगठन ने मेरे साथ कार्यवाहक शहर अध्यक्ष बनाकर मुझे कार्य करने में बाधा उत्पन्न की गई थी। इसलिए एक बार फिर हमें रिपीट कर काम करने के लिए फ्री हैंड दिया जाए। बताया जा रहा है कि इस पर प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने बोला था कि पीसीसी चीफ की होम सिटी है। इस बारे में वही तय करेंगे। आप हमारे साथ प्रदेश में काम करो।