Hindustanmailnews

जीएल स्कूल की बस पलटी, 6 बच्चों की मौत

हरियाणा के नारनौल में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई, ये जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से दी गई है, साथ ही 12 बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए। यह घटना नारनौल के कीनीना के उनहानी गांव के पास हुई। जीएल पब्लिक स्कूल की बस पलटने से कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बड़ा सवाल यह है कि ईद की सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस बच्चों को लाने-ले जाने का काम कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक, उन्हांनी गांव के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। यह बस निजी स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की थी, जिसमें लगभग 35 से 40 बच्चे सवार थे। बताया गया है कि आज सरकारी छुटी के दिन भी स्कूल लगाया जा रहा था। बच्चों को लेने के लिए स्कूल से बस भेजी गई थी। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने वहां रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया था।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights