राजधानी भोपाल में आज (11 अप्रैल) गणगौर का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल ने बुधवार को सिंजारा मनाया, जिसमें समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर हाथों में मेहंदी लगाई, साथ ही अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद ईसर गौर से लिया। इस मौके पर महिलाओं ने नृत्य नाटिका के जरिए सास-बहू की प्यार भरी नोंकझोंक की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के बाद सभी ने स्वल्पाहार किया। माहेश्वरी समाज द्वारा गणगौर उत्सव पूरे रीतिरिवाज से मनाया जा रहा है। इसी के तहत महिलाओं ने सोमवार को गणगौर का बाना बिंदौरा (चल समारोह) कल्पना नगर स्थित सपना चितलंग्य के घर से निकाला गया। इसमें महिलाओं द्वारा ईसर गणगौर का पूजन-अर्चन कर दोहे सुनाए गए, साथ ही भगवान से अखंड सौभाग्य प्राप्ति का आशीर्वाद लिया। अध्यक्ष प्राची मूंदड़ा ने बताया कि सिंजारा पर्व चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। इसमें सजी हुई गणगौर को पानी पिलाने ले जाया जाता है, साथ ही गणगौर के गीत और झालरिए गाए जाते हैं। इस मौके पर सभी महिलाओं ने व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल हुईं।