ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, डिक्की एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा एमएसएमई परिसर में उद्यम रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि सूक्ष्म मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्यम रजिस्ट्रेशन कैंप में 800 से ज्यादा उद्यमियों ने आॅनलाइन और आॅफलाइन रजिस्ट्रेशन किए।
तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर दीनदयाल गजभिए ने इंदौर के अधिक से अधिक उद्योगपति एवं व्यवसायियों को आव्हान किया कि अपने उद्योग का उद्यम रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं, क्योंकि यही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं में भाग लेने के लिए अत्यावश्यक है।
असिस्टेंट डायरेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि यह एक शुरूआत है इसके बाद हम अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्र में एवं अलग-अलग बाजारों में जाकर उद्योगपति एवं व्यापारियों के उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। इस मौके पर नरेश मुंद्रे, एनएसआइसी के जीएम विनोद व्यास, एक्सपोर्ट विशेषज्ञ रजनीश शर्मा भी मौजूद थे।
उत्पाद शुल्क छूट योजना
पेटेंट पंजीकरण के लिए 50 फीसदी सब्सिडी 100 से ज्यादा उद्योगपतियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विशेष रूप से महिला उद्यमियों ने इसमें रुचि दिखाई। कुछ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी अपने रजिस्ट्रेशन करवाए।