केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होने वाले संभागीय बूथ सम्मेलन को लेकर भाजपा द्वारा दिन-रात व्यापक तैयारी की जा रही है। शाह के इंदौर आगमन और सम्मेलन के पूर्व शहर और आसपास खासा माहौल बनाया जा रहा है। शाह की अगवानी के लिए शहर के 68 चौराहों पर साज-सज्जा की जा रही है। वरिष्ठ नेता व संगठन के पधाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का ध्वज लगा रहे और कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। व्यवस्थाओं के लिए टोली भी बनाई गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को इंदौर आ रहे हैं। शाह कनकेश्वरी गरबा मैदान में आयोजित संभागीय बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस आयोजन में भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहेगा। चुनाव के मौके पर इंदौर में आयोजित होने वाले सम्मेलन के जरिए जहां केंद्रीय मंत्री शाह चुनाव का शंखनाद करेंगे वही कार्यकर्ताओं में उत्साह भी फंूकेंगे। भाजपा द्वारा सम्मेलन और शाह के कार्यक्रम को लेकर खासा माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उत्साह का माहौल खड़ा करने के लिए शहर के 68 चौराहों को सजाया जा रहा है। मार्गों पर भी सजावट की जा रही है। जगह-जगह बैनर, पोस्टर व झंडे लगाए जा रहे। मंत्री से लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व संगठन के पदाधिकारी भाजपा का ध्वज लगा रहे हैं। सभी विधानसभा में शुक्रवार की रात से ही सिलसिला शुरू हो गया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, महेंद्र हार्डिया, वरिष्ठ नेता जीतू जिराती, कृष्णमुरारी मोघे और सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने अलग-अलग चौराहा व स्थानों पर भाजपा का ध्वज लगाया।
सम्मेलन के लिए व्यवस्था टोली का गठन
सम्मेलन को लेकर व्यवस्था टोली का गठन किया गया है। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के अनुसार व्यवस्था के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंच एवं कार्यक्रम स्थल साज-सज्जा व्यवस्था की जिम्मेदारी चंदू शिंदे, जवाहर मंगवानी को, यातायात पार्किंग एवं बाहर से आने वाले वाहनों की व्यवस्था की जिम्मेदारी जीतू जिराती, संदीप दुबे एवं राकेश जैन को कार्यालय व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। ऋषि खनूजा, नितिन पाण्डे, संजय जारोलिया, धीरज खंडेलवाल, गंगाराम यादव एवं डॉ. बीएल शर्मा को, मार्ग-चौराहा एवं साज-सज्जा व्यवस्था मनीष शर्मा मामा, पप्पू ठाकुर, संतोष गौर, अमित शुक्ला को, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं स्वच्छता की जवाबदारी राजू चौहान एवं गुड्डा यादव को, भोजन व्यवस्था विजय विजवा, निमेष पाठक एवं राकेश कुशवाह को दी गई है। इसके अलावा मीडिया व्यवस्था रितेश तिवारी एवं नितिन द्विवेदी को, आईटी एवं सोशल मीडिया की जवाबदारी हर्षवर्धन बर्वे एवं मलय दीक्षित एवं सामग्री वितरण की व्यवस्था राजू जोशी को सौंपी गई है।
विजयवर्गीय ने वरिष्ठ नेताओं के साथ तैयारी का लिया जायजा
देर रात तक भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला सहित अन्य नेताओं ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।