Hindustanmailnews

इंदौर में एमआर-10 पर थ्री लेयर फ्लायओवर

एमआर-10 और बायपास के जंक्शन पर बनाए जा रहे थ्री लेयर फ्लायओवर में देश का सबसे बड़ा पियर कैप बनने जा रहा है। इसकी चौड़ाई करीब 27.05 मीटर रहेगी। सीमेंट और कांक्रीट से बनाए जाने वाले इस पियर कैप को कॉन्ट्रैक्टर द्वारा साइट पर ही सामग्री और मशीन लाकर बनाया जाएगा। पियर कैप की लंबाई 4.5 मीटर होगी। डिजाइन फाइनल हो चुकी है और साइट पर काम शुरू कर दिया गया है। पिलर के दोनों तरफ 12.275 मीटर के केंटिलीवर भी बनाए जाएंगे और उसके ऊपर आवागमन के लिए 29.4 मीटर चौड़ाई वाला मुख्य कैरेज-वे रहेगा। बायपास पर हर दिन गुजरने वाले 30 हजार से ज्यादा भारी वाहनों को देखते हुए इस तरह की डिजाइन तैयार की है। इससे शहर को भव्य प्रवेश मार्ग मिलेगा।
दो प्रमुख हाईवे का जंक्शन बनेगा ये चौराहा – एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया ये फ्लायओवर आने वाले समय में दो प्रमुख हाईवे आगरा-मुंबई (एनएच-52), अहमदाबाद-नागपुर (एनएच-47) का जंक्शन बनेगा और भविष्य में शहर का प्रमुख एंट्री प्वॉइंट होगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights