Hindustanmailnews

पकड़ा, गोली मारी और सिर काटकर टांग दिया

19 जुलाई को मणिपुर से वीडियो वायरल हुआ, इसमें दो महिलाओं को भीड़ निर्वस्त्र कर घुमा रही थी। एक पीड़िता के साथ गैंगरेप भी किया गया, लेकिन क्या आपने मणिपुर से ही वायरल हुआ डेविड का वीडियो देखा है? वीडियो में बांस पर एक कटा सिर लटका है। चेहरा फटा है, आंखें निकली हुई हैं, लेकिन वीडियो बनाने वाले खुश हैं। मैतेई भाषा में बात कर रहे हैं। कटा हुआ ये सिर 31 साल के डेविड थीक का है, वो कुकी था। मामले की छानबीन के लिए हमने डेविड के परिवार को ढूंढ़ना शुरू किया। इसके लिए हम चुराचांदपुर पहुंचे। वहां के रिलीफ कैंपों में वीडियो दिखाया। आखिर में चुराचांदपुर से करीब 5 किमी दूर एक रिलीफ कैंप तक पहुंचे, जहां डेविड का परिवार मिल गया। रिलीफ कैंप में हमारी मुलाकात डेविड के अंकल बुआॅनखावलेन, आंटी ललियानी और दोस्त मोइपुन से हुई। डेविड के अंकल बताते हैं- हम लोग चुराचांदपुर के चिंगलंगमेल गांव में रहते थे। 3 मई को हुई हिंसा के बाद से ही विष्णुपुर और चुराचांदपुर के बीच बॉर्डर बन गया था।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights