इंदौर। सांवेर तहसील के ग्राम धतुरिया के एक बुजुर्ग ने सांवेर के एसडीएम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर मदद करने की गुहार लगाई है। गांव के 2 लोगों द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
दरअसल धतुरिया गांव में रहने वाले महेंद्र जैन की उम्र 71 वर्ष है। इनके द्वारा अपनी जीविका चलाने हेतु अप्रैल 2022 में धतुरिया गांव में ही एक कृषि भूमि खरीदी गई थी। इन्होंने जमीन की रजिस्ट्री भी करवा ली थी, जिसके बाद उन्होंने गांव में ही रहने वाले धर्मेन्द्र सिंह को अपनी कृषि भूमि पर खेती करने का काम सौंप दिया था। इस कृषि भूमि का नामांतरण आदेश पटवारी द्वारा 10 अगस्त, 2022 को महेंद्र जैन को दे दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद गांव के ही 2 लोगों रामनारायण मकवाना और देवकरण मकवाना द्वारा इस कृषि भूमि पर काम करने के विरुद्ध एसडीएम के समक्ष आपत्ति दर्ज करवाई गई थी, जिस पर जांच पड़ताल द्वारा एसडीएम ने 16 जून, 2023 को इस आपत्ति को खारिज कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद अगले ही दिन से दोनों व्यक्तियों द्वारा एसडीएम के आदेश की अवहेलना करते हुए लगातार जमीन पर कब्जे के प्रयास किए जा रहे हैं। जब महेंद्र जैन ने इसका विरोध किया तो दोनों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इसके बाद महेंद्र जैन द्वारा पुन: 22 जून को सांवेर थाने में आवेदन दिया गया, जिसके बाद 23 जून को एसडीएम द्वारा दिए गए आदेश पर दिनांक 10 जुलाई तक के क्रियान्वयन हेतु रोक लगाई गई। महेंद्र जैन ने कृषि भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज थाने में प्रस्तुत कर दिए थे, लेकिन इसके बावजूद दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद परेशान होकर महेंद्र जैन द्वारा 30 जून को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई, जिसके बाद सांवेर पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देकर शिकायत कटवा दी गई। महेंद्र जैन का कहना है कि वह बुजुर्ग हैं और अहिंसावादी विचारधारा के हैं… इसी कारण दोनों आरोपी उन्हें परेशान कर रहे हैं। अब वह एसडीएम से न्याय की आस लगाकर बैठे हैं।