Hindustanmailnews

फ्रांस में बिगड़ते हालात, मेयर के घर में घुसा दी जलती हुई कार

फ्रांस में एक 17 साल के लड़के की पुलिस के हाथों हुई हत्या के बाद फैली हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच मृतक नाहेल एम की दादी ने देश में शांति कायम करने की अपील की है। नादिया नाम की महिला ने बीएफएमटीवी से कहा- जो लोग इस समय तोड़फोड़ कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि रुक जाओ! महिला ने कहा कि ये लोग नाहेल को बहाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो में कैद उत्तरी अफ्रीकी मूल के किशोर की गोली मारकर हत्या ने गरीब और नस्लीय शहरी समुदायों के बीच पुलिस हिंसा और नस्लवाद को लेकर लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को फिर से हवा दे दी है। मेयर के घर जलती हुई कार घुसाने पर नादिया ने कहा- कारों ने आपके खिलाफ कुछ नहीं किया, स्कूलों ने आपका कुछ नहीं बिगाड़ा, बसों ने आपका कुछ नहीं बिगाड़ा। स्कूलों और बसों को नुकसान मत पहुंचाओ। नाहेल की हत्या से उसकी मां को बड़ा झटका लगा है, लेकिन नादिया ने कहा कि वह पुलिसकर्मियों का बुरा नहीं चाहती है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights