Hindustanmailnews

इंदौर की कानून व्यवस्था परवीसी में मुख्यमंत्री बोले……इतनी सख्ती रखें कि बदमाशों में खौफ हो

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार को इंदौर की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंंत्री ने अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के लिए अफसरों से कहा। उन्होंने कहा कि गुंडे-बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। साथ ही जनता का पुलिस पर विश्वास हो। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशा करने जैसी गतिविधियों को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई हो। बैठक में इंदौर से संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी वर्चुअल जुड़े।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights