Hindustanmailnews

शॉर्ट सर्किट : तेज गंध के साथ धुआं भरने से अफरा-तफरी

चेतक ब्रिज के पास स्‍िथत आईएसबीटी परिसर में बने नगर निगम मुख्यालय की तीसरी मंजिल में शॉर्टसर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। इससे इस मंजिल पर स्थित जीएडी और राजस्व शाखा में जलने की तेज गंध के साथ धुआं भरने से अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। घटना कल सुबह 11.30 बजे की है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्‍त कार्यालय में सभी कर्मचारी पहुंच चुके थे… लिहाजा समय रहते उन्होंने अपनी सूझबूझ से आग बुझा ली और बड़ा हादसा बचा लिया।
निगम कर्मचारियों ने बताया कि धुआं कार्यालय में लगी एक डीपी से निकल रहा था। संभवत: इसमें पहले शॉर्टसर्किट हुआ होगा, जिससे आग लगी। इसके बाद आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और इधर कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने आग को फायर एक्‍सटिंग्यूशर की मदद से बढ़ने से पहले ही बुझा दिया। यदि यह आग रात में लगती तो राहत और बचाव मुश्किल हो जाता, क्योंकि यहां ना तो फायर सिस्टम लगा है और ना ही आग की सूचना देने के लिए स्‍मोक डिटेक्टर, जबकि कार्यालयों में कागज की फाइलों, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिकल उपकरण और फर्नीचर समेत अन्य सामान उपलब्ध हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद शाम पांच बजे महापौर मालती रॉय ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने विद्युत लाइनों का नियमित रूप से संधारण एवं निगरानी करने के निर्देश दिए।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights