नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के एक गैरेज में पहुंचकर वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। राहुल ने मंगलवार रात करीब 9.30 बजे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। फोटो में राहुल के सामने एक बाइक खुली हुई है, साथ में कुछ लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं, वहीं एक अन्य फोटो में राहुल एक बाइक में स्क्रू ड्राइवर से पेंच कसते दिखाई दे रहे हैं, वही एक फोटो में वे गैरेज कर्मी से मशीन की जानकारी ले रहे हैं।