Hindustanmailnews

रामानंद सागर वाली ‘रामायण’ का अगले माह से फिर प्रसारण

नई दिल्ली, एजेंसी। रामानंद सागर का फेमस टीवी सीरियल ‘रामायण’ फैंस के लिए एक बार फिर से टीवी पर लौट रहा है। शेमारू टीवी ने अनाउंस किया है कि पौराणिक शो 3 जुलाई से टेलीकॉस्ट होना शुरू होगा। 80 के दशक के टीवी शो में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने राम और सीता का किरदार निभाकर जनता के दिलों पर राज किया था। सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था। ‘रामायण’ को दोबारा टेलीकॉस्ट करने की अनाउंसमेंट ऐसे समय में हुई है, जब रामानंद सागर की ‘रामायण’ की तुलना नई फिल्म ‘आदिपुरुष’ से की जा रही है। हिंदू महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित बताई जाने वाली ‘आदिपुरुष’ की जमकर आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में राम, सीता, हनुमान और रावण को गलत तरीके से चित्रित किया गया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights