Hindustanmailnews

अविका की फिल्म ‘1920 हॉरर्स आॅफ द हार्ट’ ने जीता दर्शकों का दिल

सिनेमाघरों में इस समय एक हॉरर फिल्म चल रही है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है। मशहूर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने डायरेक्शन के क्षेत्र में डेब्यू करते हुए फिल्म ‘1920 हॉरर्स आॅफ द हार्ट’ बनाई है, जो 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और लोगों को पसंद भी आ रही है। अविका गौर और राहुल देव स्टारर इस फिल्म ने पहले वीकेंड अच्छी कमाई की है।
अविका गौर और राहुल देव की फिल्म ‘1920 हॉरर्स आॅफ द हार्ट’ शुक्रवार यानी 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में काफी समय के बाद हॉरर फिल्म रिलीज हुई है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ‘1920 हॉरर्स आॅफ द हार्ट’ ने रिलीज के बाद फर्स्ट वीकेंड पूरा कर लिया है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 5.42 करोड़ रुपए की कमाई की है। अविका गौर और राहुल देव की इस फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो शुक्रवार को 1.48 करोड़ रुपए, शनिवार को 1.85 करोड़ रुपए और रविवार को 2.09 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ‘1920 हॉरर्स आॅफ द हार्ट’ में कोई बड़ा स्टार नहीं है और ना ही इसका ज्यादा प्रमोशन हुआ है। इसके बावजूद फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ने उस समय अच्छी शुरुआत की है जब सिनेमाघरों में ‘आदिपुरुष’ और ‘जरा हटके, जरा बचके’ जैसी फिल्में लगी हैं।
फिल्म में एक लड़की को पता चलता है कि उसके पिता की मौत की जिम्मेदार उसकी मां है। इसके बाद वह अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए प्लान बनाती है। फिल्म में इस लड़की (मेघना) का रोल अविका गौर ने निभाया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights