जाने-माने डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की डायरेक्ट की गई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने धमाल मचा दिया। फिल्म बॉक्स आॅफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। केरल की अनकही कहानी को दिखाती इस फिल्म को बैन तक कर दिया गया, लेकिन मेकर्स ने हार न मानते हुए अपनी रिसर्च के सच को सबके सामने रखा। ‘द केरल स्टोरी’ के बाद सुदीप्तो सेन एक और सच लोगों के सामने लाने के लिए तैयार हैं, जिसका नाम ‘बस्तर’ होगा।
सोमवार को विपुल अमृतलाल शाह की प्रोडक्शन कंपनी सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई। विपुल अमृतलाल शाह ने ही ‘द केरल स्टोरी’ को प्रोड्यूस किया था। अब एक बार फिर सुदीप्तो सेन के साथ वह सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं। मेकर्स ने ‘बस्तर’ फिल्म के साथ अपना सेकेंड कोलैबोरेशन अनाउंस किया है।
‘बस्तर’ में दिखेगा
अनकहा सच
फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस अपकमिंग मूवी के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं बताया गया, लेकिन यह पक्का है यह मूवी रियल इंसीडेंट पर आधारित होगी। फिल्म के पोस्टर पर ही लिखा गया है, छुपा सच जो नेशन को हिला कर रख देगा। फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी। ‘बस्तर’ फिल्म का निर्माण लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। मूवी की स्टार कास्ट को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं शाह
विपुल शाह प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने ‘आंखें’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘लंदन ड्रीम्स’, ‘एक्शन रीप्ले’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इसके अलावा शाह ने टीवी शो ‘भाई, भैया और ब्रदर’ और ‘हम परदेसी हो गए’ का भी निर्देशन किया है।