नई दिल्ली, एजेंसी। एअर इंडिया की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे एक पैसेंजर ने प्लेन में शौच और पेशाब कर दिया। आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में फ्लाइट कैप्टन ने दर्ज कराई है। एअर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख की निगरानी में आरोपी पैसेंजर को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ले जाया गया। फ्लाइट कैप्टन की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई।