नई दिल्ली,एजेंसी। देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी-2023) का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा में सबसे अधिक 1.39 लाख विद्यार्थी उत्तर प्रदेश से सफल रहे हैं। वहीं, जबलपुर की श्रद्धा बडलामानी राव ने प्रदेश में टॉप किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 7 मई को आयोजित परीक्षा में 20.38 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। 11.45 लाख उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल 9.93 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस बार परीक्षा में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों की कट-आॅफ में भी बढ़ोतरी हुई है। जनरल में कटआॅफ 137 रही। यह 2022 में 117 थी। एससी, एसटी और ओबीसी का कटआॅफ 107 रही, यह 2022 में 93 थी। देश में 695 मेडिकल कॉलेजों में 106333 सीटें हैं। काउंसलिंग से पहले सीटें घटने का भी डर है। एनएमसी ने जांच में 40 कॉलेजों में खामियां मिली। बाद में 20 की मान्यता जारी रखी, शेष 20 कॉलेजों के मामले लंबित हैं।