Hindustanmailnews

बाघिन के स्पाइनल कॉर्ड में कंप्रेशन

वन विहार नेशनल पार्क में पन्ना टाइगर रिजर्व से आई दो शावकों की मां बाघिन टी 234 का बेहोश करके एक्सरे किया। तीन डाक्टरों की टीम के द्वारा लिए गए एक्सरे में प्राथमिक तौर पर स्पाइनल कार्ड कंप्रेशन के लक्षण नजर आए है। जिसमें बाद एक्सरे और उसकी रिपोर्ट को इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआईआर), बरेली और नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विवि, जबलपुर के एक्सपर्ट को भेजा गया है। सोमवार को बाघिन का स्वास्थ्य परीक्षण वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. संजीव गुप्ता और डॉ. सुनील तोगड़िया ने किया। 10 जून को लिए गए ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में खून में कोई संक्रमण नहीं निकला है।
पद्मप्रिया बालाकृष्णन, फील्ड डायरेक्टर, वन विहार ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन का एक्सरे किया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में स्पाइनल कॉर्ड में कंप्रेशन मिला है। एक्सपर्ट को रिपोर्ट भेजी है। उसके बाद इलाज की रुपरेखा तय होगी, पता चलेगा कि उसे लकवा क्यों लगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights