Hindustanmailnews

90 किमी से ज्यादा नहीं होगी अभी वंदे भारत की स्पीड

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलाई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड इस साल के अंत तक नहीं बढ़ पाएगी। इसी वजह से हमारी वंदे भारत देशभर में चलाई जा रही इसी श्रेणी की नई दिल्ली-वाराणसी से पीछे है। इसकी मुख्य वजह ट्रैक की ओवरआॅल स्पीड 160 किमी प्रति घंटे न होना है। यह स्पीड केवल आगरा से दिल्ली के बीच मेनटेन हो पाती है। जबकि इसके पहले के सेक्शनों में ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे तक रहती है। इस तरह हमारी वंदे भारत एक्सप्रेस औसतन करीब 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। और करीब साढ़े सात घंटे में डेस्टीनेशन तक पहुंच पाती है।
रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह का कहना है कि पंक्चुएलिटी के मामले में हमारी वंदे भारत एक्सप्रेस बेहतर स्थिति में है। धौलपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले बीना-ललितपुर सेक्शन की अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे है। उसके पीछे वाले और आगे के सेक्शनों में ट्रैक को 130 किमी प्रति घंटे पर फाइनल किया जा चुका है और ट्रेनें भी उनमें अधिकतम उसी स्पीड पर चल भी रही हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights