Dog taking salary: सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक कुत्ते की सैलरी स्लिप खूब वायरल हुई थी। जानकारी के मुताबिक महीने में 35000 तनख्वाह पाने वाला ये कुत्ता एक कंपनी में काम करता है।
अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए इंसान नौकरी करता है। आपने भी हमेशा इंसान को ही नौकरी करते देखा होगा। वैसे साइंस इतनी तरक्की कर चुका है कि अब इंसानों का काम रोबोट्स भी करने लगे हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को नौकरी करते देखा? कंपनी ने दी कुत्ते को नौकरी जी हां! एक कंपनी ऐसी है, जिसने किसी इंसान या फिर रोबोट को नहीं, बल्कि एक कुत्ते को नौकरी पर रखा है। कुत्ते को इस काम के लिए बाकायदा सैलरी भी मिलती है।
हर महीने मिलती है सैलरी ये पूरा मामला चीन का है, जहां एक पेट सप्लाईज फर्म ने एक कुत्ते को नौकरी पर रखा है। कुत्ता यहां एक इंसान की तरह ही नौकरी करता है। और इस काम के बदले उसे हर महीने किसी अन्य कर्मचारी की तरह सैलरी भी दी जाती है। ये पूरा मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर कुत्ते की सैलरी स्लिप की तस्वीर वायरल होने लगी। आखिर क्या काम करता है कुत्ता? लोग कुत्ते की सैलरी स्लिप देखकर हैरत में पड़ गए कि आखिर कुत्ता कैसे इंसानों की तरह नौकरी कर रहा है। बता दें कि कुत्ता कंपनी में सिक्योरिटी कैप्टन के पद पर तैनात है और इस काम के बदले उसे हर महीने 3000 युआन यानी 35000 रुपये सैलरी मिलती है।