IND vs AUS: सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन के लिए आईपीएल जिम्मेदार है…….
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जारी है. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने हैं. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए. कंगारुओं के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक बनाया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में टीम इंडिया खबर लिखे जाने तक 173 रनों पर 6 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त भारत के लिए अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं.
बीसीसीआई और टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भड़के फैंस
बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन के लिए आईपीएल जिम्मेदार है. इसके लिए फैंस लगातार बीसीसीआई के अलावा भारतीय टीम को खरी-खोटी सुना रहे हैं. सोशल मीडिया फैंस का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों मानसिकता मैदान पर जीतने वाली नहीं है. टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर थके-हारे लग रहे हैं.
साथ ही फैंस कह रहे हैं कि आईपीएल सीजन तकरीबन 3 महीने तक चला. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने इंग्लैंड चली गई. इस तरह खिलाड़ियों को आराम करने का पर्याप्त मौका नहीं मिला.