Hindustanmailnews

विश्व मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में इंदौर की वंशिका ने जीता गोल्ड….

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेरे काश्मीर स्टेडियम में 5 से 7 मई तक आयोजित दूसरी वर्ल्ड मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में इंदौर की वंशिका शर्मा ने साथी खिलाड़ियों के साथ कुल 9 गोल्ड मैडल जीत कर इस प्रतियोगिता में भारत को प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टूर्नामेंट में दस देशों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जूनियर, सीनियर, महिला, पुरुष वर्ग में वंशिका शर्मा के अलावा मध्यप्रदेश के शुभम चौबे, विशाल जहाजपुरिया, सागर विश्वकर्मा, तनिषा चौधरी, आकाश गोस्वामी, मोनिका केवट, गीतांजलि गुप्ता, सजल कमलवंशी ने विदेशी खिलाड़ियों को धूल चटाई। भारत ने इस प्रतियोगिता में पहला, श्रीलंका ने दूसरा व नेपाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights