Hindustanmailnews

आॅस्ट्रेलिया में भी जल्द मान्य होंगी भारतीय डिग्रियां

पीएम मोदी ने भाषण में कई अहम् घोषणाएं भी की हैं। उन्होंने बताया कि भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच एक-दूसरे की डिग्रियों को मान्यता देने पर बातचीत आगे बढ़ी है। इसका दोनों देशों के स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा, वहीं ब्रिसबेन में भारत का नया कॉन्सुलेट खोला जाएगा। भारतीय मूल के लोगों से पीएम ने कहा- विदेश में रहते हुए भी अपनी जड़ों से जुड़े रहें। आप वहां भारत के एम्बेसडर हैं। मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि आप जब भी भारत आएं अपने साथ आॅस्ट्रेलियाई परिवारों को भी लाएं। इससे उन्हें भारत की संस्कृति को समझने का मौका मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा- आॅस्ट्रेलिया और भारत अच्छे दोस्त…

इंटरव्यू के दौरान मोदी ने कहा- भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच मजबूत रिश्ते और भरोसा ही दोनों देशों को डिफेंस और सिक्योरिटी के क्षेत्र में बेहतर साझेदारी के लिए प्रेरित करता है। हम अच्छे दोस्त हैं और इसी वजह से हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत कर पाते हैं। आॅस्ट्रेलिया अलग-अलग मुद्दों पर भारत के पक्ष को समझता है और यही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की नींव है। पीएम मोदी ने आॅकस के तहत अमेरिका, ब्रिटेन और आॅस्ट्रेलिया के बीच हुई सबमरीन डील पर कोई टिप्पणी नहीं की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- भारत मदर आॅफ डेमोक्रेसी है। हमारे लिए पूरी दुनिया एक परिवार है। भारत-आॅस्ट्रेलिया का रिश्ता भरोसे और सम्मान पर टिका है। पीएम मोदी ने कहा- मैंने पिछले दौरे के वक्त 2014 में वादा किया था कि आॅस्ट्रेलिया को फिर किसी भारतीय पीएम के लिए 28 साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले, आॅस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा- मोदी इज द बॉस। पहली बार यहां आॅस्ट्रेलिया में किसी प्रधानमंत्री का इतना भव्य स्वागत हुआ है। पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर रिश्तों को और मजबूत करेंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights