Hindustanmailnews

बाइक चोरी कर सोशल मीडिया पर लौटाने के लिए मांगे 15 हजार, गर्लफ्रेंड के खाते में डलवाए पैसे

बाग, टांडा, धार के बदमाश इंदौर आकर बाइक चुराते और फिर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर सस्ते दाम में बेच देते। भंवरकुआ से बाइक चोरी होने के बाद फरियादी ने सोशल मीडिया पर मदद मांगी तो आरोपियों ने ही संपर्क कर 20 हजार रुपए मांगे। 15 हजार रुपए गर्लफ्रेंड के खाते में डलवाकर फरियादी को गाड़ी लेने बुलाया तो पुलिस पहुंच गई और पकड़ लिया।
भंवरकुआ टीआइ शशिकांत चौरसिया ने बताया कि राजू सिंह निवासी जावरा बाग तहसील गंधवानी जिला धार व उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है, एक साथी फरार है। आरोपियों के पास से 7 बाइक बरामद हुई है। आरोपी 6 मई को भंवरकुआ इलाके से युवक की बाइक चुरा ली। युवक ने अपनी गाड़ी का फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर मदद मांगी। उसकी गाड़ी का फोटो आरोपियों ने देखा तो फरियादी से संपर्क कर लिया और गाड़ी लौटाने के एवज में 20 हजार मांंगे। 15 हजार रुपए आरोपी ने गर्लफ्रेंड के खाते में डलवा लिए बुलाया। इस बीच पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंच गई और पकड़ लिया। आरोपी राजू से पिस्टल व कारतूस भी मिल गए। आरोपियों से चोरी की सात बाइक बरामद हो गई है। इंस्टाग्राम आइडी चेक करने पर पता चला कि आरोपी गाड़ी चोरी करने के बाद इंस्टाग्राम के जरिए उसे बेच देते थे। मुख्य आरोपी की गर्लफ्रेंड है, उस पर पैसा खर्च करने के लिए वह महंगी गाड़ी चोरी करता था।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights