बागेश्वर बाबा पर बनने जा रही फिल्म
छतरपुर, एजेंसी। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी अपने बयान को लेकर तो कभी सभा में जुटने वाली भीड़ की वजह से। इस समय धीरेंद्र शास्त्री अपने गुजरात में दरबार को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम पर फिल्म बनने जा रही हैं। इस फिल्म को मेकर अभय प्रताप सिंह बनाने वाले हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगातार अपनी कथाओं की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। देश के कई हिस्सों में उनकी कथा होती है। धीरेंद्र शास्त्री की कथा जहां पर भी होती है, वहां पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। कुछ दिन पहले भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस बागेश्वर बाबा के सामने गाना गाती दिख रही थीं।
दोस्तों के साथ बीती थी आदित्यसिंह राजपूत की आखिरी शाम
मुंबई, एजेंसी। ‘स्प्लिट्स विला’ और ‘गंदी बात’ फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत ने सभी को झकझोर दिया है। वो महज 25 साल के थे। आशंका जताई जा रही है कि मौत की वजह ड्रग्स का ओवरडोज है, लेना हो सकता है।