Hindustanmailnews

KKR VS LSG सीजन में दो बार जीत चुकी है लखनऊ

इस सीजन के आखिरी डबल हेडर मुकाबले आज होंगे। दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आज लखनऊ जीतकर क्वालिफाई कर सकती है। वहीं कोलकाता जीत कर प्लेआॅफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखेगी। दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा।
कोलकाता टीम 13 मैचों में से 6 जीती : कोलकाता को इस सीजन अब तक खेले गए 13 मैचों में से 6 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हो सकते हैं। इनके अलावा रिंकू सिंह, नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
लखनऊ की टीम ने 13 में से 7 मैच जीते: लखनऊ ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिनमें उसे सात में जीत और पांच मैचों में हार मिली। वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम के पास अभी 15 पॉइंट्स हैं। कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन और नवीन उल हक हो सकते हैं। इनके अलावा रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या और मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं।
हेड टु हेड में लखनऊ आगे: हेड टु हेड की बात करें तो कोलकाता और लखनऊ के बीच अब तक कुल 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों बार लखनऊ को जीत मिली।
पिच रिपोर्ट: ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। टिक कर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी यहां आसानी से बड़ा स्कोर कर सकते हैं। इस सीजन के शुरूआती मैचों में यहां खूब रन बने, ऐसे में आज भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों की
पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा।
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्‌डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : युद्धवीर सिंह चरक, कृष्णप्पा गौतम।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights